Friday, December 27, 2024
Homeएमपीखेल एवं रचनात्मक स्पर्धाओं के लिए तैयार होगी बिजली कंपनी की टीमें

खेल एवं रचनात्मक स्पर्धाओं के लिए तैयार होगी बिजली कंपनी की टीमें

विद्युत मंडल कार्मिक कल्याण की केंद्रीय संस्था केंद्रीय क्रीडा और कला परिषद के तत्वावधान में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी 19 क्रीडा और अन्य रचनात्मक प्रतियोगिताओं में भाग लेगी। प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए पश्चिम क्षेत्र की टीमें भागीदारी करेगी, वहीं क्रिकेट की मेजबानी इंदौर शहर वृत्त ही करेगा।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश एवं मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य के मार्गदर्शन में स्पर्धाओं के लिए प्राथमिक स्तर पर तैयारी प्रारंभ की गई है। अलग-अलग प्रतियोगिताओं की तैयारी विद्युत कंपनी के पृथक क्षेत्र, वृत्त, संभाग के प्रभार में की जाएगी। अगस्त अंतिम सप्ताह में तैराकी प्रतियोगिता चचाई में होगी, इसकी टीम की तैयारी इंदौर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा की जाएगी।

कुश्ती प्रतियोगिता सितंबर में उज्जैन में होगी, इसकी तैयारी क्षेत्रीय़ कार्यालय इंदौर करेगा। सितंबर में ही कैरम, शरीर सौष्ठव- शक्तितोलन, बेडमिंटन की प्रतियोगिताएं शहडोल, सारणी, सिरमौर में होगी, इनकी तैयारी खंडवा वृत्त, पूर्व शहर संभाग इंदौर, खरगोन वृत्त करेगा। अक्टूबर में फुटबॉल रीवा में, एथेलेटिक्स सागर, महिला खिलाड़ियों की विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं जबलपुर में होगी, इनकी तैयारी उत्तर शहर संभाग इंदौर, मध्य शहर संभाग इंदौर, शहर वृत्त इंदौर की टीम करेगी। 

नवंबर में शतरंज शहडोल में, कबड्डी बिरसिंहपुर में, प्रदेश स्तरीय क्रिकेट इंदौर में ,टेबल टेनिस चचाई में होगी। इनकी तैयारी पश्चिम शहर संभाग इंदौर, बदनावर संभाग, इंदौर सीईसी सेल, क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर द्वारा की जाएगी। दिसंबर में रस्सा कसी सागर, व्हालीवाल जबलपुर, हॉकी ग्वालियर, ब्रिज  प्रतियोगिताएं सिंगाजी में होगी। इनकी तैयारी मध्य शहर संभाग इंदौर, शहर वृत्त इंदौर, उत्तर शहर संभाग इंदौर, मंडलेश्वर संभाग के तत्वावधान में की जाएगी।

जनवरी में लॉन टेनिस ग्वालियर में होगी, खंडवा वृत्त इसकी तैयारी करेगा। जनवरी दूसरे सप्ताह में नाटक प्रतियोगिताएं सागर में होगी, मध्य शहर संभाग इनकी तैयारी करेगी। इसी तरह फरवरी में प्रदेश स्तर पर विद्युत कार्मिकों की सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भोपाल में होगी, इनकी तैयारी पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी स्तर पर इंदौर शहर वृत्त के अधीन की जाएगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर