Saturday, October 19, 2024
Homeमध्यप्रदेशMPPMCL का वार्षिक खेल कैलेण्डर घोषित: महिला खेलों की मेजबानी जबलपुर को

MPPMCL का वार्षिक खेल कैलेण्डर घोषित: महिला खेलों की मेजबानी जबलपुर को

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की केन्द्रीय एवं कला परिषद ने वर्ष 2022-23 के लिए अपना वार्षिक अंतरक्षेत्रीय विद्युत खेल कैलेण्डर घोषित कर दिया है। जबलपुर केन्द्रीय कार्यालय द्वारा अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में बॉडी ब‍िल्ड‍िंग-पावर ल‍िफ्ट‍िंग व नवम्बर के तृतीय सप्ताह में महिला खेल प्रतियोगिता (कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस, बैडमिंटन व टेनीकोइट) का आयोजन किया जाएगा। जबलपुर क्षेत्र द्वारा तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन सितंबर के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा।

केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने जानकारी दी कि सितंबर माह के द्व‍ितीय सप्ताह में टोंस जल विद्युत गृह सिरमौर कैरम प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। इस माह के तृतीय सप्ताह में उज्जैन क्षेत्र द्वारा कुश्ती एवं सितंबर अंतिम सप्ताह में शहडोल क्षेत्र के तत्वावधान में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। अक्टूबर के तृतीय सप्ताह में अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन क‍िया जाएगा।

नवम्बर के प्रथम सप्ताह में सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी टेबल टेनिस, नवम्बर के द्वितीय सप्ताह में सागर क्षेत्र द्वारा रस्साकसी (टग ऑफ वार) और नवम्बर के तृतीय सप्ताह में रीवा क्षेत्र द्वारा फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

दिसंबर के प्रथम सप्ताह में संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर क्र‍िकेट प्रतियोगिता, दिसंबर के द्वितीय सप्ताह में ग्वालियर क्षेत्र हॉकी प्रतियोगिता व दिसंबर के तृतीय सप्ताह में इंदौर क्षेत्र द्वारा वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

अगले वर्ष जनवरी के प्रथम सप्ताह में अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई ब्रिज व भोपाल क्षेत्र टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। फरवरी के द्वितीय सप्ताह में ग्वालियर क्षेत्र एथलेटिक्स और मार्च के प्रथम सप्ताह में श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन करेगा।

फरवरी के प्रथम सप्ताह में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर अंतरक्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता और फरवरी के द्वितीय सप्ताह में नाटक प्रतियोगिता को आयोजित करेगा। इस संबंध में सभी क्षेत्रीय मुख्य अभियंताओं से प्रतियोगिताओं को निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर