कोरोना काल में जब सभी लोग घर के भीतर थे और कुछ लोग ऑनलाइन कार्यालयीन कार्य संपादित कर रहे थे, उस समय एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के पावर मैनेजमेंट कार्यालय में पदस्थ महाप्रबंधकद्वय प्रवीण कुमार जैन एवं जसवंत सिंह पसरीचा कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे।
दोनों अभियंता कर्त्तव्यनिष्ठ व उत्तरदायित्व की भावना से प्रदेश की औद्योगिक, घरेलू, सार्वजनिक स्थानों, अस्पतालों व अन्य आपात्कालीन सेवाओं को निर्बाध व सतत् बिजली आपूर्ति करने की व्यवस्था में जुटे हुए थे। दोनों अभियंता कोरोना काल में पूरे समय कार्यालय में प्रत्यक्ष मौजूद रह कर प्रदेश में विद्युत उपलब्धता को सुनिश्चित करने का कार्य कर रहे थे।
विपरीत परिस्थिति में दोनों अभियंताओं प्रवीण कुमार जैन व जसवंत सिंह पसरीचा द्वारा संपादित किए गए कार्यों को उल्लेखनीय मानते हुए इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के जबलपुर चेप्टर ने प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।