मध्यप्रदेश की बिजली कंपनियों के मुख्यालय में 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक रघुराज राजेन्द्रन पाण्डुताल मैदान में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर श्री राजेन्द्रन सुरक्षा सैनिकों की परेड की सलामी लेंगे। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के सुरक्षा निकाय बैण्ड दल द्वारा राष्ट्रीय गीतों की धुन प्रस्तुत की जाएगी।
गणतंत्र दिवस समारोह में मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) राजीव गुप्ता एवं बिजली कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
समारोह में सुरक्षा निकाय व बालक मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बैंड प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ व श्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु विद्युत गृहों को चलित शील्ड प्रदान की जाएगी। विद्युत गृहों के सर्वोत्तम अग्निशमन दल को चेयरमेन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। पावर मैनेजमेंट कंपनी, पावर जनरेटिंग कंपनी व पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभियंताओं व कार्मिकों को पुरस्कृत किया जाएगा।
केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के बाल कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। बालक मंदिर स्कूल के विद्यार्थी राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता ने जबलपुर स्थित सभी विद्युत अभियंताओं व कार्मिकों से गणतंत्र दिवस समारोह मे उपस्थिति का अनुरोध किया है।