एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में पाण्डुताल मैदान में आयोजित ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर इन दिनों नगर के नवोदित क्रिकेट खिलाड़ियों का आकर्षण का केन्द्र बन गया है। नवोदित क्रिकेट खिलाड़ियों के उत्साह और उपस्थिति के कारण यह शिविर नगर का सबसे बड़ा क्रिकेट प्रशिक्षण बन गया है।
शिविर की खास बात यह है कि इसमें प्रशिक्षणार्थियों को केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद की ओर से क्रिकेट के बैट, गेंद, ग्लब्स, पैड सहित अन्य जरूरी समान उपलब्ध कराए गए हैं। क्रिकेट शिविर के प्रशिक्षणार्थियों से गत दिवस केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता, सचिव खेल एके अलंग व सचिव कार्यालय आलोक श्रीवास्तव का परिचय करवाया गया। परिषद के पदाधिकारियों ने इस बात पर हर्ष व्यक्त किया कि शिविर में नगर के नवोदित क्रिकेट खिलाड़ियों ने भाग लेने में उत्साह दिखाया है और वे अनुशासन एवं समर्पण के साथ मेहनत कर रहे हैं।
क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर में 8 से 16 वर्ष आयु तक के 65 नवोदित खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इन खिलाड़ियों को दो आयु वर्ग में विभक्त किया गया है। 8 से 12 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों को वरिष्ठ खिलाड़ी इकबाल खान, संदीप बर्मन व पीके सेन और 12 से 16 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों को परिषद के क्रिकेट प्रभारी कुशलपाल सिंह, स्टेट अंपायर व स्टेट लेबल कोच अनिल शर्मा एवं तरूण विजयकर प्रशिक्षण दे रहे हैं।
पाण्डुताल मैदान में प्रशिक्षण के लिए दो सीमेंट विकेटों में नेट्स लगाई गईं हैं। शिविर में प्रतिदिन शारीरिक प्रशिक्षण के अलावा बल्लेबाजी में ग्रिप, स्टांस, बैक लिफ्ट, डिफेंस और ड्राइव की बारीकियां समझाई जाती हैं। गेंदबाजी में प्रशिक्षणार्थियों को एक्शन, रन-अप, स्विंग और स्पिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। क्षेत्ररक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को कैचिंग व ग्राउंड फील्डिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर के दौरान नवोदित खिलाड़ियों को क्रिकेट के नियमों की जानकारी भी समय-समय पर दी जा रही है।