एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में मशाल परिसर में आयोजित ग्रीष्मकालीन ड्राइंग-पेंटिंग एवं कैलीग्राफी प्रशिक्षण शिविर केजी से ले कर कक्षा बारहवीं तक के 103 विद्यार्थी जहां एक ओर सुलिपि का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, वहीं वे वाटर व आइल पेंटिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर चित्रकारी में भी महारत हासिल कर रहे हैं।
शिविर के प्रशिक्षक एसडी शंकरन के साथ उनकी पत्नी तरूलता शंकरन और पुत्री निकिता व पुत्र गौरव बच्चों को ड्राइंग-पेंटिंग एवं कैलीग्राफी का प्रशिक्षण दे रहे हैं। शंकरन ने बताया कि कैलीग्राफी के प्रति विद्यार्थियों में उत्साह है और वे गर्मी की छुट्टी का उपयोग हस्तलिपि सुधारने में कर रहे हैं। शंकरन ने कहा कि यदि बुनियादी स्तर से विद्यार्थी अपनी सुलिपि की ओर विशेष ध्यान दें, तो यह जीवन भर के लिए वरदान बन जाता है। शिविर में प्रतिभागी विद्यार्थियों के अभिभावकों की इच्छा भी है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग कर उनके बच्चे अच्छी हैंड राइटिंग में अपना विद्यालयीन कार्य करने लगें।
प्रशिक्षणार्थियों ने कहा कि कैलीग्राफी शिविर उनके लिए लाभप्रद सिद्ध हुआ है। निरंतर प्रशिक्षण के कारण उनकी हस्तलिपि में पहले की तुलना में ज्यादा निखार आया है। अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी लिपि सुंदर और स्पष्ट हुई है। शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को कविता, लेख, फाइल हेडिंग, स्लोगन, ग्रीटिंग कॉर्ड और पोस्टर तैयार करवा कर कैलीग्राफी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
ड्राइंग-पेंटिंग शिविर में बच्चों से सर्वप्रथम बेसिक में स्केचिंग, शेडिंग और उसके बाद फिगर, लैंडस्केप, पोट्रेट पेंटिंग, स्टिल लाइफ के गुरों को भली-भांति सिखाया जा रहा है। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव श्री राजीव गुप्ता, सचिव खेल श्री ए. के. अलंग व सचिव कार्यालय श्री आलोक श्रीवास्तव ने गत दिवस शिविर का निरीक्षण किया और उन्होंने इस बात पर हर्ष व्यक्त किया कि शिविर में सभी प्रतिभागी रूचि दिखा रहे हैं और इसका उन्हें लाभ भी मिल रहा है।