Sunday, December 29, 2024
HomeएमपीMPPMCL की ‘स्केच एन्ड पेंट अ फेस’ प्रतियोगिता में प्रव‍िष्टि‍ भेजने की...

MPPMCL की ‘स्केच एन्ड पेंट अ फेस’ प्रतियोगिता में प्रव‍िष्टि‍ भेजने की अंतिम ति‍थ‍ि आगे बढ़ी

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा स्कूली बच्चों के लिए आयोजित स्केच एन्ड पेंट अ फेस प्रतियोगिता में प्रविष्ट‍ि भेजने की अंतिम तिथ‍ि 22 फरवरी से बढ़ा कर 28 फरवरी कर दी गई है। इस प्रतियोगिता में कक्षा 10 तक के सभी बच्चे भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता के माध्यम से स्कूली बच्चे अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन कर बिजली और विद्युत के सबसे कल्पनाशील और आकर्षक डिजाइन बना कर विजेता बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें: बिजली कंपनी की बड़ी कार्यवाही: बिजली बिल नहीं चुकाने वाले उपभोक्ताओं के बैंक अकाउंट किए सीज

प्रतियोगिता की विजेता प्रव‍िष्ट‍ियों को न केवल आकर्षक पुरस्कार प्राप्त होंगे बल्क‍ि एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा ऊर्जा दक्षता और संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए भी इसका उपयोग किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने की आख‍िरी तारीख अब 28 फरवरी कर दी गई है। प्रतियोगिता में प्रव‍िष्ट‍ियां जेपीईजी (JPEG) या पीडीएफ (PDF) फार्मेट में केवल हाई रिज़ॉल्यूशन 300 या इससे ऊपर डीपीआई में स्वीकार की जाएंगी। प्रव‍िष्ट‍ियों के साथ प्रतिभागी को नाम, कक्षा, आयु, सम्पर्क नंबर या ईमेल अवश्य दर्ज करना होगा। प्रतियोगिता के संबंध में अध‍िक जानकारी के लिए www.mppmcl.com पर जाएं या [email protected] पर मेल भेजें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर