एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में 1 से 7 मार्च तक अंतर विद्युत कंपनी खेल प्रतियोगिता का आयोजन रामपुर परिसर स्थित पाण्डुताल मैदान, मशाल प्रांगण व ज्योति क्लब में किया गया है। प्रतियोगिता में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी व पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की टीमें व उनके खिलाड़ी भाग लेंगे।
प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरुषों के लिए वालीबाल, टेबल टेनिस, टग ऑफ वार (रस्साकसी), कैरम, बैडमिंटन, शतरंज स्पर्धा का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता में पहली बार पुरुषों की सिक्स ए साइड फुटबाल व हॉकी स्पर्धाएं भी खेली जाएंगी। महिला वर्ग में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज व कैरम स्पर्धाएं आयोजित होंगी।
आठ टीमों को दो पूल में विभक्त किया गया है। पूल अ में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी, पावर ट्रांसमिशन कंपनी, आईटी-ईआरपी व आईटी टीम को रखा गया है, जबकि पूल ब में पावर जनरेटिंग कंपनी, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, जबलपुर क्षेत्र व केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद की टीम शामिल की गई है। स्पर्धाएं लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी। पुरुष व महिला वर्ग की सभी खेल स्पर्धाएं 1 मार्च से और फुटबाल की सिक्स ए साइड स्पर्धा 6 मार्च से प्रारंभ होंगी।