Saturday, January 4, 2025
Homeएमपीएमपी के बिजली कर्मियों को बीस साल से नहीं मिला फ्रिंज बेनिफिट,...

एमपी के बिजली कर्मियों को बीस साल से नहीं मिला फ्रिंज बेनिफिट, MPEBTKS ने पूर्व मंत्री को सौंपा ज्ञापन

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री विधायक लखन घनघोरिया को उनके निवास में तकनीकी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के द्वारा 3 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा गया।

मांगपत्र में मांग की गई है कि आउटसोर्स कर्मचारी जो विद्युत मंडल की उत्तरवर्ती बिजली कंपनियों में कार्य कर रहे हैं, उन सभी आउटसोर्स कर्मियों का बिजली कंपनियों में संविलियन किया जावे एवं उनके लिए मानव संसाधन नीति का निर्माण किया जाए।

इसके अलावा प्रमुख मांगों में संविदा कर्मचारियों को मध्य प्रदेश विद्युत मंडल कि उत्तरवर्ती बिजली कंपनियों में नियमितीकरण किया जाए। बिजली कंपनी प्रबंधन ने 20 साल से नियमित कर्मचारियों को फ्रिंज बेनिफिट का लाभ नहीं दिया गया है, इसे तत्काल प्रदान किया जाए। 

इस अवसर पर संघ के मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अरुण मालवीय, विनोद दास, अजय कश्यप, राजेश शरण, सुरेंद्र मिश्रा, जगदीश मेहरा, आजाद सकवार, रविकांत विश्वकर्मा, दिनेश कोरी, मंगल लाल आदि उपस्थित थे। विधायक लखन घनघोरिया ने संघ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि आपकी तीन सूत्रीय मांगों को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर