Wednesday, February 19, 2025
Homeएमपीवेतन और मानदेय के लिए एमपी के नगरीय निकायों को मिली 226.74...

वेतन और मानदेय के लिए एमपी के नगरीय निकायों को मिली 226.74 करोड़ रुपये की राशि

मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों को चुंगी क्षतिपूर्ति की 226 करोड़ 74 लाख रुपये की राशि हस्तांतरित की है। यह राशि 418 नगरीय निकायों को दी गई है।

उल्लेखनीय है की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पिछले दिनों विभागीय अधिकारियों की बैठक में कर्मचारियों को वेतन एवं मानदेय समय पर मिले इस उदृदेश्य से यह निर्देश दिये थे।

इसी के पालन में आयुक्त नगरीय विकास एवं आवास भरत यादव ने आज जनवरी माह के लिए चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि हस्तांतरित की है।

Related Articles

Latest News