Thursday, January 23, 2025
Homeएमपीफिर बदला एमपी का मौसम, बादल छाने से कम हुआ तापमान

फिर बदला एमपी का मौसम, बादल छाने से कम हुआ तापमान

भोपाल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में गुरुवार से चौथी बार मौसम बदल गया है। भोपाल, इंदौर, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा समेत कई जिलों में बादल छा रहे हैं। इसके चलते इन जिलों में तेज धूप और गर्मी से राहत मिली है। ऐसा पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ लाइन की वजह से हो रहा है। 29 मार्च से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके कारण ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के 29 जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। ट्रफ लाइन भी है। इस वजह से प्रदेश में बादल छा रहे हैं। ऐसा ही मौसम 28-29 मार्च को भी रहेगा। 29 मार्च से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसका 30 और 31 मार्च को प्रदेश के पूर्वी और मध्य हिस्से में असर रहेगा। राजधानी भोपाल में अगले 4 दिन यानी, 31 मार्च तक बादल छाने का अनुमान है। वहीं, दिन का तापमान 38-39 डिग्री और रात का टेम्प्रेचर 21 से 23 डिग्री के बीच रह सकता है। उमस का असर भी रह सकता है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर