Friday, December 27, 2024
Homeएमपीकार्तिक पूर्णिमा 2024 पर नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा: एडीएम श्रीमती मिशा सिंह ने...

कार्तिक पूर्णिमा 2024 पर नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा: एडीएम श्रीमती मिशा सिंह ने की तैयारियों की समीक्षा

जबलपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा का आयोजन बड़े स्तर पर होता है, हजारों श्रद्धालु पतित पावनी माँ नर्मदा की परिक्रमा करने दूर-दूर से जबलपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माँ नर्मदा के तट भेड़ाघाट पर पहुंचते हैं।

अपर कलेक्‍टर श्रीमती मिशा सिंह की अध्‍यक्षता में आज नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा की व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिसमें बताया गया कि शुक्रवार 15 नवम्‍बर को कार्तिक पूर्णिमा पर हरे कृष्‍णा आश्रम बेनगंगा पुल के पास भेड़ाघाट से नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा प्रारंभ होगी।

बताया गया कि लम्‍हेटाघाट, लम्‍हेटी, ग्‍वारी, सरस्‍वती घाट आदि क्षेत्र में जहां-जहां से नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा यात्रा निकलेगी, वहां सभी संबंधित अधिकारी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करें। लम्‍हेटाघाट, ग्‍वारी में बैरिकेटिंग, लाईट की व्‍यवस्‍था, नावघाटों में भीड़ का नियंत्रण, बैरीकेटिंग, नाव मे सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्‍यक व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिये।

एडीएम श्रीमती सिंह ने परिक्रमा स्‍थल पर चिकित्‍सा दल, लम्‍हेटाघाट में कंट्रोल रूम स्‍थापित करने, 108 एम्‍बुलेंस की व्‍यवस्‍था, बिजली, रास्‍ता सुधार, वाहन पार्किंग, मोटर बोड, नाव पेट्रोलिंग आदि के संबंध में विस्‍तृत चर्चा कर नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा को सफल बनाने के निर्देश दिये।

संबंधित समाचार

ताजा खबर