मध्य प्रदेश में लोक निर्माण, लोक स्वास्थ यांत्रिकी, वन और सिचाई विभाग के हजारों कार्य भारित स्थापना, स्थाई दल श्रमिकों को दीपावली के पहले कार्यालय प्रमुखों की लापरवाही के कारण तनखाह का भुगतान नहीं हो पाया।
बताया जा रहा है कि अनेक ग्रामीण क्षेत्रों की बैंकों में वेतन पहुंचा ही नहीं पाया, अनेक स्थाई दल श्रमिक, समयपाल, चौकीदार, वाहन चालक, मेट दफ्तरी, पम्प अटेन्डेन्ट, माली दीपावली में अपने ही वेतन के लिए तरस गया।
मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के योगेन्द्र दुबे, अवेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, नरेन्द्र दुबे, मुकेश सिंह, मिर्जा मंसूर बेग, आलोक अग्निहोत्री, दुर्गेश पांडेय, मो. तारिक, धीरेन्द्र सोनी, श्याम नारायण तिवारी, महेश कोरी, नितिन शर्मा ने जिम्मेवार अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।