Thursday, December 19, 2024
HomeएमपीMP NEWS: गश्त के दौरान पुलिस वाहन की ट्रक से भिड़ंत, चौकी...

MP NEWS: गश्त के दौरान पुलिस वाहन की ट्रक से भिड़ंत, चौकी प्रभारी की मौत, आरक्षक और ड्राइवर घायल

खरगोन (हि.स.)। खरगोन जिले के बमनाला थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात गश्त के दौरान पुलिस वाहन की ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में बमनाला पुलिस चौकी प्रभारी की माैत हाे गई, जबकि पुलिस आरक्षक और ड्राइवर घायल हुए है। जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी माैके पर पहुंच गए।

जानकारी अनुसार घटना बमनाला से 2 किलोमीटर दूर स्थित इमली के पास बुधवार देर रात करीब 11 बजे की है। चौकी प्रभारी संजय पांडे (50), कॉन्स्टेबल विशाल सोलंकी, वाहन चालक हरीश सिंह चौहान के साथ एमपी 09 बीडी 6153 से गश्त के लिए निकले थे। इस दाैरान अचानक सामने ट्रक आ जाने से ड्रायवर संतुलन खो बैठा और वाहनाें की भिड़ंत हाे गई। हादसे में तीनाें पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हाे गए।

सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल खरगोन पहुंचाया। यहां इलाज के बाद संजय पांडे को गंभीर हालत के चलते इंदौर रेफर कर दिया। इंदौर में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। भीकगांव एसडीओपी राकेश आर्य ने पुष्टि की है। वहीं आरक्षक आैर वाहन पायलट का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर देर रात को एसपी धर्मराज मीणा, एडिशनल एसपी तरुणेंद्रसिंह बघेल, भीकनगांव एसडीओपी राकेश आर्य सहित पुलिस ऑफिसर जिला अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

संबंधित समाचार

ताजा खबर