Sunday, December 22, 2024
HomeएमपीNIA करेगी जबलपुर में शमीम कबाड़ी के गोदाम में हुए विस्फोट की...

NIA करेगी जबलपुर में शमीम कबाड़ी के गोदाम में हुए विस्फोट की जाँच

जबलपुर (हि.स.)। जबलपुर के खजरी खिरिया बायपास से पनागर मार्ग पर स्थित रजा मेटल्स इंडस्ट्रीज में गुरुवार दोपहर 12 बजे जोरदार विस्फोट हुआ था। विस्फोट की तीव्रता इतनी तेज थी कि गोदाम की दीवारें तक ध्वस्त हो गई। इस गोदाम की चार दिवारी के बाहर बनी इसी स्क्रैप मेटल के ऑफिस की दीवारों की टाइल्स तक टूट गई थी।

जिस स्क्रैप गोदाम में विस्फोट हुआ वहां सेना के उपयोग में ले जाने वाले गोला बारूद भी मिले थे जिसके बाद सुरक्षा एजेंसी के कान खड़े हो गए। स्क्रेप के कबाड़खाने में हुए धमाके के तार अब बड़ी साज़िश की ओर इशारा कर रहें हैं। इस विस्फोट की गूंज प्रदेश होते हुए दिल्ली तक पहुंच गई।

इस मामले में अब तक मिलिट्री इंटेलिजेंस और सुरक्षा संस्थानों की टीमें जाँच कर रही थी, परंतु अब इस मामले में NIA की एंट्री के बाद देर रात दिल्ली से भी अधिकारियों की टीम जबलपुर शहर पहॅचेगी और इस पूरे मामले की तस्दीक करेगी। फिलहाल अलग-अलग जांच एजेंसी पूरे मामले में जुड़ गई है।

हादसे में दो मजदूर लापता है जिनके नाम खलील और भोला बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने अभी तक किसी भी मौत की पुष्टि नहीं की है पर मीडिया को मिले विजुअल के अनुसार मलबे में दबा हुआ एक मानव हाथ दिखाई पड़ रहा है जो इस बात की गवाही दे रहा है कि एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो चुकी है। वही रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने पर यह संख्या बढ़कर तीन से पांच तक पहुंच सकती है।

गौरतलब है इस कबाड़ी पर पहले भी अवैध व्यापार और चोरी के वाहन काटने जैसी कई धाराओं पर कार्यवाही हो चुकी है, पर अपने राजनीतिक रसूख के चलते यह उन मामलों में फरार होने के बाद भी अपने व्यापार को सुचारू रूप से चला रहा था। इस मलबे में सच्चाई दफन होकर ना रह जाए इसलिए राष्ट्रिय सुरक्षा एजेंसिया अब सक्रिय हो गयीं हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर