Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीजबलपुर में राजस्‍व महाअभियान में लापरवाही करने वाले 8 पटवारियों को नोटिस...

जबलपुर में राजस्‍व महाअभियान में लापरवाही करने वाले 8 पटवारियों को नोटिस जारी

राजस्‍व महाअभियान के तहत प्रगति नहीं लाने पर पनागर तहसील के आठ पटवारियों को एसडीएम जबलपुर अभिषेक सिंह ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जिनमें शरण श्रीवास्‍तव, पुष्‍पेन्‍द्र मिश्रा, अजय तिवारी, रमेश प्रजापति, श्रीमती पूनम यादव, श्रीमती रजनी बट्टी, श्रीमती प्रतिभा मेश्राम और अरूण सिंह शामिल हैं।

एसडीएम ने कहा कि उक्‍त पटवारियों द्वारा राजस्‍व महाअभियान में प्रगति नहीं ला रहे है। साथ ही ई-केवायसी कार्य में रूचि नहीं ली जा रही है, जो वरिष्‍ट अधिकारियों के आदेशो की अवहेलना एवं शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही एवं स्‍वैच्‍छाचारिता का सूचक है।

उन्‍होंने इस संबंध में कहा कि 3 दिवस के भीतर जवाब प्रस्‍तुत करें। समय सीमा में जवाब प्रस्‍तुत न किये जाने की स्थिति में उनके विरूद्ध विधि संवत रूप से एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर