Wednesday, February 19, 2025
HomeएमपीMMSKY के प्रशिक्षुओं का मानदेय नहीं देने वाले बिजली कंपनी के एचआर...

MMSKY के प्रशिक्षुओं का मानदेय नहीं देने वाले बिजली कंपनी के एचआर मैनेजर को नोटिस जारी

बिजली कंपनी के सीखो-कमाओ योजना के प्रशिक्षुओं का मानदेय जारी नहीं करने और कंपनी के सिस्टम एनालिस्ट से अभद्रता करने वाले पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एचआर मैनेजर को बिजली कंपनी प्रबंधन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जानकारी के अनुसार रीवा रीजन के मुख्य अभियंता कार्यालय में पदस्थ एचआर मैनेजर बलराम बारिया के द्वारा कंपनी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए मध्यप्रदेश शासन की मुख्य मंत्री सीखो कमाओं योजना का प्रशिक्षण समाप्त कर चुके प्रशिक्षुओं के मानदेय का भुगतान नहीं किया गया था, जिस पर प्रशिक्षुओं ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाईन में की थी।

सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायत के निराकरण हेतु क्षितिज जैन सिस्टम एनालिस्ट (प्रशिक्षण) के द्वारा whatsapp ग्रुप MPEZ MMSKY के माध्यम से प्रकरण के समाधान हेतु निर्देशित किया गया था। लेकिन बलराम बारिया ने क्षितिज जैन से दूरभाष पर अभद्रतापूर्वक वार्ता की एवं whatsapp ग्रुप पर भविष्य में किसी भी प्रकरण में नाम न लेने हेतु धमकी देते हुये अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत झूठा आरोप भी लगाया।

एचआर मैनेजर बलराम बारिया के द्वारा शासकीय दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं विद्युत सूत्रों का कहना है कि एचआर मैनेजर के द्वारा सागर में पोस्टिंग के दौरान अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर आउटसोर्स कर्मियों की भर्ती में काफी धांधली की गई है और इसमें पैसों का भी काफी लेनदेन हुआ है। जिसका एक ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।

Related Articles

Latest News