त्रैमासिक एवं अर्धवार्षिक परीक्षाओं के विमर्श पोर्टल पर गलत और भ्रामक परीक्षा परिणाम दर्ज करने पर जबलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने तीन हाई स्कूलों के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। कारण बताओ नोटिस में तीनों प्राचार्यों को तय समय सीमा के भीतर जबाब प्रस्तुत नहीं किये जाने पर एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने की चेतावनी दी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अनुसार जिन प्राचार्यों को विमर्श पोर्टल पर गलत और भ्रामक परीक्षा परिणाम दर्ज करने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं, उनमें पाटन विकासखण्ड के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटरा बेलखेड़ा के प्राचार्य अशोक कुमार लढिया एवं शासकीय हाई स्कूल थाना की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सुजाता यादव तथा सिहोरा विकासखण्ड के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोसलपुर के प्राचार्य राजबहादुर सोनकर शामिल हैं।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटरा बेलखेड़ा के प्राचार्य द्वारा विमर्श पोर्टल पर त्रैमासिक परीक्षा का 75 प्रतिशत एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षा का 42 प्रतिशत, शासकीय हाई स्कूल थाना की प्रभारी प्राचार्य द्वारा त्रैमासिक परीक्षा का 100 प्रतिशत एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षा का 75 प्रतिशत तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोसलपुर के प्राचार्य द्वारा त्रैमासिक एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षा का 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम दर्ज किया गया था।
इन तीनों प्राचार्यों ने गत दिनों मॉडल स्कूल में बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम में सुधार लाने के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में यह स्वीकार किया गया था कि विमर्श पोर्टल पर उनके द्वारा दर्ज किये गये ये परीक्षा परिणाम वास्तविक नहीं है तथा विद्यालयों के शिक्षकों के अवकाश पर रहने के कारण अन्य शिक्षकों से परीक्षा कॉपियों की जांच करवाकर परीक्षार्थियों को पास कर दिया गया था।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम में सुधार लाने आयोजित की गई बैठक के पूर्व सभी शाला प्राचार्यों को अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का परिणाम 31 दिसम्बर 2024 के पहले विमर्श पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिये गये थे।