सतना (हि.स.)। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान केंद्र में उपयोग होने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की एफएलसी का कार्य में सहयोग के लिये नियुक्त किये गये कर्मचारियों को कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। यह जानकारी शुक्रवार को जनसम्पर्क अधिकारी राजेश सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि जिन कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें भृत्य राम अवतार, ज्वाला प्रसाद सिंह, छोटेलाल, सुनील गौतम, अजय गुप्ता, राजकुमार वर्मा, राममिलन कोल, राजकुमार कोल सफाई संरक्षक संतोष, कम्प्यूटर ऑपरेटर वीरेंद्र सोनी एवं चौकीदार सुरेश के नाम शामिल हैं।
ड्यूटी पर अनुपस्थित पाये सभी संबंधितों को जारी नोटिस में कहा गया है कि निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण और संवेदनशील कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर निर्वाचन कार्य बाधित हुआ है। क्यो न आपके विरुद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) 1966 के नियम 10 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुये एक दिवस का वेतन रोका जाये।