Friday, December 27, 2024
Homeएमपीमाँ नर्मदा में अब नहीं मिलेगा गंदा पानी: सबसे पहले जबलपुर में...

माँ नर्मदा में अब नहीं मिलेगा गंदा पानी: सबसे पहले जबलपुर में लगे एसटीपी प्लांट अब पूरे प्रदेश में लगेंगे

नगर निगम जबलपुर द्वारा आज मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य एवं परमपूज्य संत गिरीशानंद सरस्वती महाराज एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की विशेष उपस्थिति में गौरीघाट के साकेतधाम में आयोजित विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह के दौरान 12 करोड़ रूपये की लागत के माँ नर्मदा के तट के ऊपर स्थित नालों पर बने एसटीपी प्लांट का लोकार्पण करते हुए कहा कि जबलपुर पहला शहर है जहॉं इतनी बड़ी क्षमता के एसटीपी प्लांट लगाये गए हैं। अब इस प्लांट के लगाये जाने से मां नर्मदा में गंदा पानी नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के एसटीपी प्लांट अब पूरे प्रदेश में लगेगें।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों के साथ 330 करोड़ रूपये की लागत के अन्य विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया और 1 हजार करोड़ रूपये की लागत से सीवर के कार्यो को बेहतर ढंग से करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जबलपुर शहर में विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नगर निगम द्वारा अद्योसंरचना एवं विकास कार्यो के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं में नागरिकों के लिए लगातार विस्तारीकरण किये जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत उन्होंने कहा कि 311 करोड़ रूपये की राशि से दो वर्ष के अंदर हर घर में स्वच्छ एवं पर्याप्त मॉं नर्मदा का जल पहुॅंचाने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। इसके लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कैलाश विजयवर्गीय ने विकास कार्यो के लोकार्पण एवं भूमिपूजन के दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के कार्यो की मंच से सराहना की और कहा कि शहर अब महानगर का स्वरूप ले चुका है।

परम पूज्य गिरीशानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि मॉं नर्मदा में गंदा पानी नहीं मिलना संस्कारधानी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ को बधाई एवं ढेर सारा आशीर्वाद प्रदान किया।

भूमिपूजन एवं लोकार्पण के दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ ने बताया कि शहर को साफ स्वच्छ रखने तथा प्रदूषण रहित कल्पना को साकार करने की दिशा में सीवर लाइन की 1 हजार करोड़ रूपये की डी.पी.आर. तैयार है, शीघ्र ही स्वीकृति प्राप्त कर कार्य प्रारंभ करने के लिए निविदा जारी की जायेगी। इस मौके पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ भावुक होते हुए कहा कि आज उनका सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा मॉं नर्मदा में गंदे पानी के प्रवाह को रोकने के लिए जो संकल्प लिया गया था उनका वह संकल्प आज एसटीपी प्लांट के लोकार्पण के बाद पूरा हो गया है। अब मॉं नर्मदा में नालों के गंदे पानी का प्रवाह नहीं होगा।

महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ ने जानकारी दी है कि शहर में पर्यावरण संरक्षण के लिए अक्टूबर माह तक 16 लाख पौधे लगाये जायेगें। उन्होंने बताया कि अभी तक नगर निगम द्वारा 50 हजार पौधे लगाये जा चुके हैं। महापौर ने बताया कि आज गौरीघाट के साकेतधाम, कैलाशधाम के अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों में 11 हजार पौधे लगाये गए हैं।

उल्लेखनीय है कि भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह के पूर्व सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सभी सम्माननीय अतिथियों का महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा स्वागत किया गया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर