Thursday, January 23, 2025
Homeएमपीअब 8 मई को होगी जबलपुर के निजी स्‍कूलों की शिकायतों की...

अब 8 मई को होगी जबलपुर के निजी स्‍कूलों की शिकायतों की खुली सुनवाई

जबलपुर के निजी स्‍कूलों से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिये 7 मई को आयोजित होने वाली खुली सुनवाई अब बुधवार 8 मई को शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की जायेगी|

कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना की उपस्थिति में काईस्टचर्च स्कूल की सभी शाखाओं सहित ज्ञान गंगा आर्चिड इंटरनेशनल स्कूल, लिटिल वर्ल्ड कटंगा एवं तिलवाराघाट, सत्यप्रकाश स्कूल पोलीपाथर, अजय सत्यप्रकाश स्कूल पनागर, चैतन्य टैक्नो स्कूल, नालंदा स्कूल धनवंतरी नगर से संबंधित शिकायतों की खुली सुनवाई होगी। इसमें विद्यालय के प्रबंधक व प्राचार्य उपस्थित होकर शिकायतों पर उत्तर देगें। शिकायतकर्ता सुनवाई में उपस्थित रह सकेगें।

अभिभावक यदि उक्‍त स्‍कूलों से संबंधित शिकायत करना चाहता है तो कलेक्टर, अपर कलेक्टर तथा जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर के पास जमा कर सकते हैं। प्राप्‍त सभी शिकायतों को सुनवाई में शामिल किया जावेगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अन्य विद्यालयों से संबंधित सुनवाई आगामी तिथियों में रखी जावेगी, जिसकी सूचना पृथक से जारी होगी। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर