Friday, December 27, 2024
Homeएमपीजबलपुर में रानी दुर्गावती स्मारक और उद्यान के निर्माण में आ रही...

जबलपुर में रानी दुर्गावती स्मारक और उद्यान के निर्माण में आ रही बाधाएं होंगी दूर, पीएम मोदी ने किया था भूमि पूजन

जबलपुर संभाग के कमिश्नर अभय वर्मा की अध्यक्षता में आज रानी दुर्गावती स्मारक और उद्यान को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना, नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रीति यादव, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह तथा दिल्ली से आये अधिकारी शामिल थे। वर्चुअल रूप से भोपाल से भी इस बैठक में संबंधित अधिकारी जुड़े थे।

इस दौरान कहा गया कि मदन महल की पहाड़ी पर 24 एकड़ में रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान बनाया जायेगा। जिसकी भूमि पूजन 5 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा किया जा चुका है।

बैठक में रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान को बनाने की दिशा में आ रही बाधाओं पर विस्तार से चर्चा कर उसक समाधान बताया गया और कहा कि इसके लिये तकनीकी समिति बनाई जाये, जो इस कार्य को आगे बढ़ाने में सहायक हो। साथ ही कहा कि आवंटित जगह की मार्किंग सुनिश्चित कर ली जाये और वहां के अतिक्रमण को हटाकर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर