विधानसभा चुनाव में जिले में सर्वाधिक मतदान का रिकार्ड बनाने की दिशा में किये जा रहे नवाचारों में जबलपुर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने वोट डाल चुके मतदाताओं को दवा दुकानों से दवाई खरीदने पर 16 प्रतिशत की विशेष छूट देने की घोषणा की है।
विधानसभा चुनाव के लिये 17 नवंबर को हो रहे मतदान में प्रत्येक मतदाता को वोट डालने के लिये प्रेरित करने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के निर्देशानुसार चलाई जा रही स्वीप की गतिविधियों के तहत रेस्टारेंट्स, होटल्स और सिनेमा हॉल द्वारा 10 प्रतिशत छूट देने के निर्णय के बाद अब जबलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने भी दवा दुकानों से दवाई खरीदने पर 16 प्रतिशत की विशेष छूट मतदाताओं को देने का फैसला किया है।
जबलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव डॉ चंद्रेश जैन ने बताया कि दवाई खरीदने पर दी जाने वाली यह छूट 17 नवंबर को प्रत्येक दवा दुकान पर पहले पाँच मतदाताओं को दी जायेगी। मतदाताओं को यह छूट वोट डालकर आने के बाद और वो भी उंगली में लगी अमिट स्याही दिखाने पर ही मिलेगी।