संयुक्त आयुक्त सहकारिता द्वारा कंज्यूमर कोऑपरेटिव सोसायटी खमरिया के निर्वाचन संबंधी सूची जारी करने हेतु आपत्तियों पर उच्च उच्च न्यायालय जबलपुर में दायर रिट पिटिशन पर दिए गए आदेश के परिपालन में प्रकरण के संबंध में आज 11 जुलाई 2022 को कार्यालय में संयुक्त आयुक्त सहकारिता जबलपुर संभाग द्वारा सुनवाई नियत की गई थी। जहां पर 39 सदस्यों को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था, क्योंकि इन 39 सदस्यों ने संयुक्त आयुक्त सहकारिता के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई थी।
इसी तारतम्य में आज अपना पक्ष रखने के लिए कर्मचारी वहां उपस्थित हुए, परंतु अन्य संगठन ने जो सदस्य प्रकरण में अपीलार्थी नहीं थे, उन्हें भी इक्कठा करके कार्यालय में हंगामा शुरू कर दिया। संयुक्त आयुक्त ने पुलिस प्रशासन की सहायता लेते हुए अन्य सदस्यों, जो अपीलार्थी नहीं थे, उन्हें कार्यालय के बाहर करके 39 सदस्यों का प्रकरण के सम्बन्ध में अभिलेख अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए बयान दर्ज किया।
ओएफके यूनियन के अरुण दुबे ने कहा ओएफके कंजूमर सोसाइटी के चुनाव जुलाई 2021 में होने थे, तत्कालीन कमेटी ने प्रक्रिया करके चुनाव कराने के लिए पंजीयन विभाग को दे दिया था। उस समय पंजीयन विभाग द्वारा भोपाल प्रस्ताव नहीं भेजा गया, जिस कारण चुनाव नहीं हो पाया और एक बाहरी व्यापारी द्वारा षडयंत्र पूर्वक चुनाव को रुकवाया गया और प्रशासक बैठा दिया गया। प्रशासक साल भर से बैठा हुआ है। प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया गया।
इसके बाद अवैध तरीके से जुड़वाए सदस्यों के नाम की सूची सहित एक शिकायत संयुक्त आयुक्त के पास की गई। संयुक्त आयुक्त ने अवैध सदस्यों की सदस्य को रद्द करते हुए मूल सदस्यों की सूची जारी कर चुनावी की प्रक्रिया शुरू कर दी, क्योंकि विधान के अनुसार ही सदस्य बनाए जा सकते हैं। इसी तारतम्य में आज आवेदनकर्ता सदस्यों द्वारा अपना पक्ष रखा गया कि चुनाव में अवैध रूप से सदस्य शामिल ना हों एवं चुनाव प्रक्रिया जल्द चालू हो।
यूनियन के महामंत्री आनंद शर्मा ने बताया कि आयुक्त ने चुनाव प्रक्रिया का अध्यादेश जारी कर दिया है, जिसके तहत 27 जुलाई को चुनाव संभावित है। जिस पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए संयुक्त आयुक्त से आग्रह किया है। संयुक्त आयुक्त के सामने अपना पक्ष रखा गया है। यूनियन के अरुण दुबे, आंनद शर्मा, अमित चौबे, अखिलेश पटेल, मुकेश विनोदिया, आशीष तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, सुनील खत्री, हृदेश यादव, जीवन सिंह, संतोष सिंह, अनुपम भौमिक, राहुल पटेल, रामबाबू, शिवम शुक्ला, जीजो सी जैकब, सतीश कुमार त्रिपाठी, अनुज मिश्रा, राजीव रंजन राय, अनिल गुप्ता ने अपना पक्ष रखा एवं अति शीघ्र चुनाव कराने की मांग की है।