जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर नाथूराम गौड़ सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि जनकल्याण अभियान एक महत्वकांक्षी अभियान है। अत: इस अभियान में प्राप्त आवेदनों का तत्परता से निराकरण करें। सभी शिविरों में अधिकारी तत्परता के साथ प्राप्त आवेदनों का निराकरण करें।
उन्होंने कहा कि राजस्व महाअभियान की गंभीरता को समझें और इस पर भी फोकस कर प्रकरणों का निराकरण करें।
इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें, क्योंकि इसी से जिले की रैंकिंग तय होती है। साथ ही कहा कि प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
विजन डॉक्यूमेंट को लेकर 16 जनवरी को करेंगे जनसंवाद
कलेक्टर ने कहा कि आर्थिक विकास और रोजगार, महिला सशक्तिकरण, गरीब कल्याण और युवा शक्ति को सशक्त करने के लिए कारगर प्रयास करें। इसके साथ ही विकसित मध्यप्रदेश के लिए प्राप्त सुझावों के आधार पर 16 जनवरी को शाम 4 बजे जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम किया जायेगा। इसमें जिले के विजन डॉक्यूमेंटस पर चर्चा कर जिले की बेहतरी की दिशा में चर्चा की जायेगी।