Friday, December 27, 2024
Homeएमपीपीएम सूर्य घर योजना के तहत आईटीआई के छात्र-छात्राओं को दी गई...

पीएम सूर्य घर योजना के तहत आईटीआई के छात्र-छात्राओं को दी गई ऑन जॉब ट्रेनिंग

पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत माह सितंबर 2024 तक रूफटॉप सोलर पैनल इंस्टालेशन एंव मेंटेनेस के लिए 2500 प्रशिक्षणार्क्षियों को प्रशिक्षित करना है। जिसके अंतर्गत जबलपुर आईटीआई के 24 छात्र-छात्राओं को क्लास रूम ट्रेनिंग के पश्चात 4 एवं 5 सितम्बर को 2 दिवसीय फील्ड में प्रशिक्षण मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में प्रदान किया गया है।

प्रशिक्षण के दौरान सोलर सेल प्रभारी हिमांशु अग्रवाल, प्रशांत चौबे व पंजीकृत नेशनल पोर्टल पर पंजीकृत वेंडर ब्रिमाटेक, नंदन चौथानी द्वारा विभिन्न विषयो पर विस्तृत में जानकारी प्रदान की गई।

छात्र-छात्राओ को सोलर पैनल के प्रकार, ऑन ग्रिड इंवर्टर, संरचना के प्रकार, सोलर स्मार्ट मीटर आदि की ट्रेनिंग दी गई। उक्त ट्रेनिंग ‘रूफटाप सोलर फोटोवोल्टाइक इंस्टालेशन एंव मेंटेनेस’ हेतु दी गई। कार्यक्रम का मुख्य उट्टेश्य सूर्य घर योजना मे मैदानी स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में कुशल सोलर इंस्टालर की पर्याप्त उपलब्धता हो।

आईटीआई के बेच प्रभारी रवि झारिया द्वारा मुख्य महाप्रबंधक (मा. सं. एवं प्रशा.) श्रीमति नीता राठौर तथा अति. मुख्य महाप्रबंधक सरोज गिरिया का इस विस्तृत ट्रेनिंग के लिए आभार व्यक्त किया गया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर