Wednesday, February 19, 2025
Homeएमपीधनतेरस के दिन बिजली कर्मियों को मिला डीए में वृद्धि का उपहार,...

धनतेरस के दिन बिजली कर्मियों को मिला डीए में वृद्धि का उपहार, बिजली कंपनी ने जारी किया आदेश

धनतेरस के दिन बिजली कर्मियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि किए जाने के आदेश जारी हुआ है। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने आदेश जारी कर बिजली कर्मियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि की है, इसके बाद अधिकारियों एवं कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत हो गया है।

कंपनी के आदेश के अनुसार कंपनी एवं कंपनी में संविलियत पूर्व ग्रामीण विद्युत सहकारी समितियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वर्तमान में दिनांक 01.07.2023 (भुगतान माह- अप्रैल 2024) से सातवें वेतनमान में 4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जो अभी तक 46 प्रतिशत था।

बिजली कर्मियों को सातवें वेतनमान अंतर्गत दिनांक 01.01.2024 से 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। वृद्धि के उपरांत मंहगाई भत्ते की दर 1 जनवरी 2024 से कुल 50 प्रतिशत हो जायेगी। कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उपरोक्तानुसार मंहगाई भत्ते में हुई वृद्धि का लाभ दिनांक 01.10.2024 (भुगतान माह अक्टूबर 2024) से किया जायेगा।

वहीं दिनांक 01.01.2024 से 30.09.2024 तक की एरियर राशि का भुगतान चार समान किश्तों में क्रमशः माह नवम्बर, दिसम्बर 2024, जनवरी एवं फरवरी 2025 में किया जायेगा। कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी जो दिनांक 01.01.2024 से 30.09.2024 की अवधि में सेवानिवृत्त अथवा मृत हो गये हैं, उन्हें अथवा नामांकित सदस्य को एरियर की राशि का भुगतान एकमुश्त किया जायेगा।

Related Articles

Latest News