Wednesday, October 30, 2024
Homeएमपीधनतेरस के दिन इंदौर शहर में एक करोड़ व कंपनी क्षेत्र में...

धनतेरस के दिन इंदौर शहर में एक करोड़ व कंपनी क्षेत्र में 9.40 करोड़ यूनिट बिजली की आपूर्ति

दीपोत्सव के त्यौहार के साथ ही रबी सीजन में बिजली की मांग में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। धनतेरस के दिन मंगलवार को इंदौर शहर की अधिकतम बिजली मांग 472 मैगावाट दर्ज की गई। शहर में इस दिन करीब एक करोड़ यूनिट बिजली आपूर्ति हुई।

वहीं पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी क्षेत्र यानि मालवा निमाड़ में भी इसी दिन रिकार्ड बिजली मांग 5359 मैगावाट बिजली मांग दर्ज की गई, कंपनी क्षेत्र में नौ करोड़ चालीस लाख यूनिट बिजली आपूर्ति की गई।

जिलेवार तुलनात्मक रूप से मंगलवार को इंदौर जिले में सबसे ज्यादा पौने दो करोड़ यूनिट बिजली आपूर्ति हुई, धार जिले में डेढ़ करोड़ यूनिट बिजली आपूर्ति हुई। इसी तरह तीसरे स्थान पर उज्जैन जिले में 98 लाख यूनिट, चौथे स्थान पर देवास जिला 88 लाख यूनिट, पांचवां खरगोन 68 लाख यूनिट, छठां रतलाम 67 लाख यूनिट आपूर्ति वाला जिला रहा। अन्य जिलों में 25 लाख से 50 लाख यूनिट बिजली आपूर्ति रही।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि मालवा निमाड़ क्षेत्र कृषि प्रधान हैं, इस कारण रबी की सीजन में बिजली मांग सतत बढ़ेगी, इसकी प्रत्येक जिलों में पूरी व्यवस्था की गई हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर