Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीजबलपुर कलेक्टर के निर्देश पर 27 से 31 जुलाई तक गारमेंट कलस्‍टर...

जबलपुर कलेक्टर के निर्देश पर 27 से 31 जुलाई तक गारमेंट कलस्‍टर में लगाया जायेगा स्‍कूल यूनिफार्म मेला

जबलपुर कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने अभिभावको और स्कूल प्रबंधन से कहा कि स्‍कूल यूनिफार्म, जूते, स्‍कूल बैग आदि की खरीदी में पारदर्शिता व सुविधा के उद्देश्‍य से जबलपुर में स्‍कूल यूनिफार्म मेला 27 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक गारमेन्ट्स क्लस्टर में लगाया जायेगा।

साथ ही स्कूल यूनिफ़ॉर्म व्यवसाय में संलग्न व्यापारियों और स्‍वसहायता समूहों के लिये सभी स्कूलों की यूनिफ़ॉर्म, जूते, स्कूल बैग आदि के सैम्पल का प्रदर्शन 15-16 जुलाई को गारमेन्ट्स क्लस्टर स्थित हाल में किया जायेगा। साथ ही यूनिफ़ॉर्म की संभावित आवश्यकता भी प्रदर्शित की जायेगी।

उन्‍होंने सभी स्कूल प्रबंधन से अपेक्षित कि वह स्कूल यूनिफ़ॉर्म का सैम्पल तत्काल ज़िला शिक्षा अधिकारी जबलपुर को उपलब्ध करायें, सैम्पल के साथ कक्षावार यूनिफ़ॉर्म की अनुमानित आवश्यकता की जानकारी भी अपेक्षित है।

स्कूल प्रबंधन से अनुरोध है कि यदि किसी छात्र-छात्रा के पास यूनिफ़ॉर्म नहीं है तो मेला लगने की अवधि तक उसे स्कूल में यूनिफ़ॉर्म में आने के लिये बाध्य नहीं किया जाये, क्योंकि प्रबंधन द्वारा बाध्य किये जाने की स्थिति में पालकगण मनमाने दामों पर यूनिफ़ॉर्म ख़रीदने के लिये विवश होगें, अतः इस बिन्दु पर व्यापक जनहित में सहयोग की अपेक्षा है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर