Monday, November 25, 2024
Homeएमपीगुजरात की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी पशुपालकों को देंगे बोनसः डॉ....

गुजरात की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी पशुपालकों को देंगे बोनसः डॉ. मोहन यादव

अशोकनगर/राजगढ़ (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में मुंगावली विधानसभा के पिपरई में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब गुजरात की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी पशुपालकों को दूध पर बोनस दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने अपने 100 दिन के कार्यकाल में निर्णय भी किया है। जिस तरह से गुजरात सहित देशभर में सहकारिता के क्षेत्र में कार्य हुआ है वह अनुकरणीय है। अब मध्यप्रदेश में भी किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि पहले गुना और अशोकनगर के विद्यार्थियों को लगभग 200 किलोमीटर ग्वालियर विश्वविद्यालय जाना पड़ता था। इसमें उनका समय और पैसा दोनों खर्च होता था, लेकिन अब मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने गुना के अंदर ही विश्वविद्यालय बनाकर शिक्षा का मंदिर खोल दिया है। इस विश्वविद्यालय से 78 महाविद्यालयों को जोड़ा गया है। अब यहां के युवाओं को पढ़ाई के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस की बड़ी सौगात दी है।

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के कारण भगवान श्रीराम मुस्कुरा रहे हैं

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम गर्भगृह में मुस्कुरा रहे हैं। यह काम कोई नहीं कर पाया, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह ने यह करके दिखाया है। कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाया गया और अब हमारे कश्मीर के लोग भी शांति के साथ जीवन जी रहे हैं। अब मध्यप्रदेश की सरकार ने भी निर्णय किया है कि भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण ने मध्यप्रदेश की धरती पर जहां-जहां लीलाएं की हैं, वहां-वहां के स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमने सरदार वल्लभ भाई पटेल को तो साक्षात नहीं देखा, लेकिन उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखा है। उनकी झलक गृहमंत्री शाह में भी नजर आती है। उन्होंने कहा कि तीन माह पहले प्रधानमंत्री मोदी एवं गृहमंत्री शाह ने आह्वान किया था कि मध्यप्रदेश में फिर एक बार भाजपा की सरकार बननी चाहिए और यहां की जनता ने जो आशीर्वाद दिया, उसका परिणाम रहा कि 163 सीटों पर भाजपा की जीत हुई। अब एक बार फिर से प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री आह्वान कर रहे हैं कि इस बार मध्यप्रदेश से 29 सीटें जीतकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के संकल्प अबकी बार-400 पार को पूरा करना है।

राजगढ़ कभी पिछड़ा था, लेकिन अब विकास की गंगा बह रही

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राजगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में खिलचीपुर विधानसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय राजगढ़ जिला पिछड़े जिलों में शुमार था। इस जिले से प्रतिनिधित्व करने वाले 10 वर्षों तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उन्होंने इस क्षेत्र के विकास को लेकर कुछ नहीं किया। भाजपा सरकार के शासनकाल में राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र को कई सौगातें दी गईं हैं। यहां पर विकास की गंगा बहाई गई है। कभी यहां के किसान पीने एवं खेती की सिंचाई के लिए पानी को तरसते थे, लेकिन अब राजगढ़ जिले में मोहनपुरा और कुंडालिया डेम से किसानों के खेतों एवं उनके घरों तक में पानी पहुंच रहा है। यहां पर मेडिकल कॉलेज की सौगात दी गई है।

उन्होंने कहा कि अब सरकार ने किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय साइबर तहसील का लिया है। इसके कारण अब किसानों को पटवारियों के हाथ-पैर नहीं जोड़ने पड़ेंगे। पहले किसान अपनी जमीन बेचता या खरीदता था तो उसे पटवारियों के चक्कर लगाने पड़ते थे, उनके हाथ-पैर जोड़ना पड़ते थे, लेकिन अब यह स्थिति नहीं है। अब साइबर तहसील के माध्यम से उनका नामांतरण भी आसानी हो जाता है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर