Thursday, December 26, 2024
HomeएमपीMPPKVVCL के एक एसई और दो कार्यपालन अभियंता हुए सेवानिवृत्त

MPPKVVCL के एक एसई और दो कार्यपालन अभियंता हुए सेवानिवृत्त

अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कमी से जूझ रही बिजली कंपनियों के अधिकारी एवं कर्मचारी लगातार सेवानिवृत्ति होते जा रहे हैं। मध्‍यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के तीन अधिकारी इस माह सेवानिवृत्त हुए।

मध्‍यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एसटीएम, एसटीसी छिंदवाड़ा संभाग में कार्यपालन अभियंता के पद पर पदस्‍थ प्रदीप कुमार 33 वर्ष 09 माह की निष्‍ठापूर्वक सेवा के पश्‍चात सेवानिवृत्त हुए।

मध्‍यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता (सं./सं.) संभाग बीना में कार्यपालन अभियंता के पद पर पदस्‍थ रामखिलावन शर्मा 40 वर्ष 06 माह की निष्‍ठापूर्वक सेवा के पश्‍चात सेवानिवृत्त हुए।

मध्‍यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्‍य अभियंता (ज.क्षे.) कार्यालय में अधीक्षण अभियंता के पद पर पदस्‍थ मुकेश कुमार चौधरी 33 वर्ष 01 माह की निष्‍ठापूर्वक सेवा के पश्‍चात सेवानिवृत्त हुए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर