Wednesday, October 23, 2024
Homeमध्यप्रदेशबिजली कंपनियों में नई संविदा नीति लागू हुए बीता एक वर्ष, सीपीआई...

बिजली कंपनियों में नई संविदा नीति लागू हुए बीता एक वर्ष, सीपीआई इंडेक्स के आधार पर नहीं हुई वेतन वृद्धि

इलेक्ट्रिकल फील्ड एम्पलाइज एसोसिएशन ने मध्यप्रदेश की सभी विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालकों को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि प्रदेश में नई संविदा नीति 2023 लागू हुए 1 साल बीत गया है, लेकिन बिजली कंपनियों ने नियमानुसार कर्मचारियों एवं अधिकारियों की 3.87 प्रतिशत वेतन वृद्धि संविदा आज दिनांक तक नहीं की है, जबकि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 5.39 के हिसाब से वेतन बढ़ोतरी कर दी है।

इलेक्ट्रिकल फील्ड एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के द्वारा इस संबंध ने आदेश 22 जुलाई 2023 में ही कर दिए गए हैं। बढ़ा हुआ वेतन नहीं मिलने से दीपावली कैसे बनेगी, यह सवाल संविदा कर्मचारियों एवं अधिकारियों के समक्ष उत्पन्न हो गया है।

एम्पलाइज एसोसिएशन के महेश गोयल, नरेंद्र साहू, रवि शंकर अहिरवार, उत्तम लोधी, सत्य प्रकाश मिश्रा आदि ने मांग की है कि दीपावली के पूर्व नई संविदा नीति के अनुसार बढ़ा हुआ वेतन प्रदान किया जाए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर