Monday, January 27, 2025
Homeएमपीबिजली के दक्षतापूर्वक उपयोग से ही ऊर्जा संरक्षण में मिलेगी मदद: एमडी

बिजली के दक्षतापूर्वक उपयोग से ही ऊर्जा संरक्षण में मिलेगी मदद: एमडी

ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पूरे प्रदेश में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन कर रही है। इस अवसर पर एमपी ट्रांसको के मुख्यालय शक्तिभवन  जबलपुर सहित प्रदेश के ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस उप-संभागों, 416 सब-स्टेशनों, मैदानी कार्यालयों में प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी के संदेश का वाचन किया गया और सप्ताह भर ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करने गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

अपने संदेश में प्रबंध संचालक ने आह्वान किया कि सभी विद्युत का उचित और दक्षतापूर्वक उपयोग करें ताकि ऊर्जा संरक्षण में मदद मिल सकें। उन्होंने कहा कि मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी  विद्युत क्षेत्र में सतत विकास लक्ष्य को प्राथमिकता देने के प्रति संवेदनशील और गंभीर है। इस कारण हर वर्ष ऊर्जा की खपत को कम करने के उद्देश्य से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुये एमपी ट्रांसको विभिन्न कार्यशालाओं, वेबीनारों, आकाशवाणी, सोशलमीडिया प्लेटफार्म में जन सामान्य के लिए अपील, बैनर, स्टीकर से ऊर्जा बचत के उपायों का प्रचार सहित  विभिन्न प्रतियोगिताओ के द्वारा स्कूलों कॉलेजों और शासकीय-अशासकीय कार्यालयों में भी ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिये अभियान संचालित करती है।

प्रबंध संचालक ने अपने संदेश में कहा कि एमपी ट्रांसको ने मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा 2023-24 के लिये पारेषण हानि के अधिकतम लक्ष्य 2.76 प्रतिशत के मुकाबले 2.61 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर ऊर्जा संरक्षण के प्रति एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उल्लेखनीय है कि 0.1 प्रतिशत पारेषण हानि कम करने पर लगभग 950 लाख यूनिट ऊर्जा बचत होती है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर