Wednesday, February 19, 2025
Homeएमपीजबलपुर के जॉय-सेंट जोसेफ सहित पांच निजी स्कूलों की जांच में पाई...

जबलपुर के जॉय-सेंट जोसेफ सहित पांच निजी स्कूलों की जांच में पाई गई अनियमितताओं पर खुली सुनवाई मंगलवार को

मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों के विनियमन) अधिनियम 2017 की धारा 7 (1) के अंतर्गत गठित जिला समिति के समक्ष पांच निजी स्‍कूलों से संबंधित शिकायतों एवं जांच में प्राप्‍त अनियमित्‍ताओं पर खुली सुनवाई मंगलवार 23 जुलाई की शाम 5 बजे कलेक्‍टर कार्यालय के सभाकक्ष में होगी।

जबलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी घनश्‍याम सोनी के अनुसार इन स्‍कूलों में माउण्ट लिट्रा स्कूल, जॉय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, विस्डम वैली स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल टी.एफ.आर.आई सालीवाड़ा एवं स्‍प्रिंग डे स्‍कूल आधारताल शामिल हैं।

उन्‍होंने बताया कि खुली सुनवाई में विद्यालय के प्रबंधक, प्राचार्य उपस्थित होकर शिकायतों पर उत्तर देगें तथा शिकायतकर्ता भी सुनवाई में उपस्थित रह सकेगें। उन्‍होंने कहा कि खुली सुनवाई के पूर्व भी यदि कोई अभिभावक इन विद्यालयों से संबंधित शिकायत करना चाहता है तो कलेक्टर अथवा अपर कलेक्टर या जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर के पास अपनी शिकायत जमा कर सकते हैं। ऐसी शिकायतों को भी खुली सुनवाई में शामिल किया जायेगा।

Related Articles

Latest News