Wednesday, February 19, 2025
Homeएमपीबिजली कंपनी के 198 कार्मिकों को उच्च वेतनमान के आदेश

बिजली कंपनी के 198 कार्मिकों को उच्च वेतनमान के आदेश

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 198 कर्मचारियों, अधिकारियों को तय समय अवधि पूर्ण होने के उपरांत उच्च वेतनमान मंजूर किया गया है।

कंपनी की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह द्वारा उक्त वेतनमान का अनुमोदन करने पर मुख्य़ महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान ने आदेश जारी किए हैं। दीपावली की खुशियों के बीच नया वेतनमान मिलने से कार्मिक हर्षित हैं।

संयुक्त सचिव संजय मालवीय ने बताया कि नए वेतनमान से प्रत्येक कार्मिकों को हजारों रूपए वेतन पहले की तुलना में अधिक मिलेगा। जिन कार्मिकों को तय सेवा अवधि पूर्ण होने पर नया वेतन मंजूर किया गया हैं, उनमें कार्यालय सहायक, लाइनमैन, वरिष्ठ लाइनमैन, परीक्षण सहायक, ड्राफ्टमेन, जूनियर इंजीनियर, सिक्यूरिटी गार्ड/आफिसर, फार्मासिस्ट, स्टेनोग्राफर इत्यादि शामिल हैं।

Related Articles

Latest News