मध्य प्रदेश के ग्राम रोजगार सहायक एवं सहायक सचिव विगत 60 दिवस से अधिक से महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रीतेश तिवारी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। परंतु सरकार के द्वारा ग्राम रोजगार सहायकों की मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है, जिससे पूरे प्रदेश के ग्राम रोजगार सहायकों में आक्रोश व्याप्त है।
ग्राम रोजगार सहायक एवं सहायक सचिव महासंघ मध्यप्रदेश के प्रदेश महासचिव जितेन्द्र पटेल ने बताया कि प्रत्येक जिला मुख्यालयों में लगातार नवाचार किये जा रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं कर रही है, जिसे देखते हुए एक बार फिर आक्रोशित ग्राम रोजगार सहायक राजधानी भोपाल में रक्तदान, महिला ग्राम रोजगार सहायकों के द्वारा मुंडन, सामूहिक इस्तीफा के साथ-साथ महामहिम राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की याचना करेंगे।
तत्सम्बद्ध में 14 मई 2023 दिन रविवार को सुबह 11 बजे प्रदेश स्तरीय बैठक का अयोजन किया जा रहा है, जिसमे सभी जिलों से महासंघ के प्रतिनिधि पहुचेंगे एवं चरणबद्व आंदोलन की तैयारी करेंगे। जबलपुर से प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में चित्रलेखा सिंह, ओमबती सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम रोजगार सहायक भोपाल जा रहे हैं, जहां वे श्री गुजराती समाज, आनंद विहार स्कूल के सामने, 74 बंगलो टीटी नगर आंदोलन करेंगे