कमजोर सर्वर या ठेकेदारों के फेर में उलझा आउटसोर्स बिजली कर्मियों का वेतन

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा 11 अक्टूबर 2022 को प्रदेश मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री एवं प्रमुख ऊर्जा सचिव को पत्र लिखकर मांग की गई थी कि हिंदुओं का सबसे बड़े त्यौहार दीपावली के पूर्व विद्युत मंडल से सेवानिवृत्त हुए 55000 सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन के साथ बाकी का डीए का भुगतान किया जावे। 

इसके अलावा आउटसोर्स कर्मी, संविदा कर्मी एवं नियमित कर्मियों को दिवाली के पूर्व वेतन दिया जावे। बिजली कंपनियों ने संविदा और नियमित कर्मचारियों को तो वेतन दे दिया है, लेकिन आज तक आउटसोर्स कर्मियों को वेतन का एवं विद्युत मंडल से सेवानिवृत्त हुए पेंशनारों को पेंशन का भुगतान न होने से अपने आप को पूरा परिवार सहित ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी प्रबंधन द्वारा समस्त ठेकेदारों को निर्देशित किया गया था कि दिवाली से पूर्व कर्मियों का वेतन कर दिया जाए, फोन पर संपर्क करने पर उनके द्वारा सर्वर न मिलने का बहाना किया जा रहा है, अब समझ नहीं आ रहा है कि इसे सर्वर की समस्या कहें या ठेकेदारों की मनमानी।

संघ के रमेश रजक, एसके मौर्या, एसके शाक्य, राजीव तिवारी, रामशंकर, ख्यालीराम, उत्तम चंद जैन, अश्वनी जैन, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, जेके कोस्टा, अरुण मालवीय लखन सिंह राजपूत आदि ने मध्यप्रदेश शासन एवं कंपनी प्रबंधकों से मांग की है कि ठेका श्रमिक एवं पेंशनरों को तत्काल भुगतान किया जाए।