Tuesday, January 28, 2025
Homeएमपीडीओ फ्यूज लगाते समय करंट से झुलसकर पोल से नीचे गिरा आउटसोर्स...

डीओ फ्यूज लगाते समय करंट से झुलसकर पोल से नीचे गिरा आउटसोर्स कर्मी

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि छतरपुर के बारीगढ़ डीसी में कार्यरत आउटसोर्स कर्मी जितेंद्र अहिरवार उम्र 27 वर्ष को 4 अगस्त 2024 की शाम जूनियर इंजीनियर ने आदेशित करते हुए कहा कि बारीगढ़ डीपी का डीओ फ्यूज फट गया है, उसे सुधारना है। इसके लिए जेई द्वारा बारीगढ़ सब-स्टेशन से सप्लाई बंद करा दी गई थी।

इसके बाद आउटसोर्स कर्मी डीपी के ऊपर चढ़कर डीओ फ्यूज लगा रहा था, उसी समय अचानक विद्युत सप्लाई चालू हो गई, जिससे आउटसोर्स कर्मी करंट की चपेट में आ गया और लगभग 10 फीट की ऊंचाई से नीचे आ गिरा। मौके पर मौजूद सहयोगी तत्काल घायल कर्मी को छतरपुर के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका प्राथमिक उपचार कराया गया। उसके बाद कर्मी के परिजनों के द्वारा उसे उत्तर प्रदेश के महोबा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने बताया कि करंट लगने से पीठ, दाहिना हाथ, बायां पैर बुरी तरह जल गया है। आउटसोर्स कर्मी रक्षक प्राइवेट कंपनी के माध्यम से बिजली कंपनी में कार्यरत था।

संघ के मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, लखन सिंह राजपूत, अमीन अंसारी, अरुण मालवीय, इंद्रपाल सिंह, संदीप दीपंकर, रामशंकर कटारिया, शशि उपाध्याय, दशरथ शर्मा, मदन पटेल, पीएन मिश्रा आदि ने पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से घायल कर्मी के उपचार के लिए ₹10000 सहयोग राशि देने एवं कर्मी का समुचित उपचार कराने हेतु ठेकेदार को निर्देशित करने की मांग की है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर