Tuesday, January 28, 2025
Homeएमपीबिजली कंपनी में बर्खास्त किए आउटसोर्स कर्मी, साथ ही अवैध ट्रांसफार्मर स्थापित...

बिजली कंपनी में बर्खास्त किए आउटसोर्स कर्मी, साथ ही अवैध ट्रांसफार्मर स्थापित कर कनेक्शन लेने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बिजली कंपनी ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले आउटसोर्स कर्मियों को बर्खास्त का दिया। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य क्षेत्र अंतर्गत रायसेन वृत्त के वितरण केंद्र बरेली ग्रामीण में 2 अवैध ट्रांसफार्मर रखकर कनेक्शन लेने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही कार्य में लापरवाही के चलते 2 आउटसोर्स कर्मचारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। 

रायसेन जिले के बरेली वितरण केंद्र के प्रबंधक ने बताया कि अवैध ट्रांसफार्मर स्थापित होने की जानकारी मिलने पर मौके पर जांच की गई। सतर्कता एवं वितरण केंद्र की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से स्थापित 25 केवीए के 2 ट्रांसफार्मर्स को जब्त किया गया। साथ ही पुलिस थाना बरेली में प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई। टीम ने अवैध कनेक्शन को पंचनामा बनाकर डिसकनेक्ट कर दिया।

वहीं कार्य में लापरवाही के चलते वितरण केंद्र के 2 आउटसोर्स कर्मचारी सोवरन राजपूत एवं तीरथ राजपूत को सेवा से मुक्त कर दिया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर