जबलपुर के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने शहर के नागरिकों से आत्म अनुशासन के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के उपचार के लिये शासकीय अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड उपलब्ध हैं। इसके बावजूद हमें कोरोना के संक्रमण से बचने दो गुनी सतर्कता बरतने की जरूरत है।
कलेक्टर ने बताया कि पिछले करीब एक माह के दौरान लगातार किये गये प्रयासों के फलस्वरूप कोरोना मरीजों के उपचार के लिये विक्टोरिया अस्पताल की ऑक्सीजनयुक्त बिस्तरों की क्षमता 30 से बढ़कर 150 हो गई हैं।
वहीं मेडिकल कॉलेज में भी बढ़ाये गये 30 बिस्तरों सहित ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या 600 के पार हो गई है। मेडिकल कॉलेज की आईसीयू बेड की क्षमता भी 64 से बढ़कर 134 पहुँच गई है।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि विक्टोरिया अस्पताल में 15 बिस्तरों का आईसीयू वार्ड भी बनकर अब तैयार हो चुका है। जल्दी ही यहाँ गम्भीर बीमारियों से पीड़ित कोरोना मरीजों का उपचार प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि शासकीय अस्पतालों की ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की क्षमता बढ़ाने का कार्य निरतंर जारी रहेगा।