Thursday, January 23, 2025
Homeएमपीपंडित प्रदीप मिश्रा सिर में चोट लगने से हुए घायल, सभी कथाएं...

पंडित प्रदीप मिश्रा सिर में चोट लगने से हुए घायल, सभी कथाएं स्थगित

सीहोर (हि.स.)। सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा घायल हो गए हैं। आष्टा में आयोजित महादेव की होली कार्यक्रम के दौरान किसी ने रंगों के बीच नारियल फेंक कर दिया जो उनके सिर में जा लगा, जिससे वह घायल हो गए। फिलहाल डॉक्टर ने उन्हें आराम की सलाह दी है। उन्होंने आगे की सभी कथाएं भी स्थगित कर दी है।

पंडित प्रदीप मिश्रा घायल होने के बाद भी नीमच के मनासा पहुंचे। यहां उन्होंने भक्तों को व्यास पीठ से बताया कि आष्टा में उनके सिर पर नारियल से चोट लगी है। डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें आराम की सलाह दी है। इसलिए अगले एक महिने तक कोई कथा नहीं होगी।

मनासा के भक्तों को यह बात सुनकर निराषा हुई। सभी ने पंडित प्रदीप मिश्रा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उधर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मनासा की कथा अगले साल हम करेंगे और पूरा खर्चा कुबेरेश्वर समिति सीहोर के द्वारा किया जाएगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर