Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीसेवानिवृत्ति के विदाई समारोह में ही अधिकारी को सौंपे गए पेंशन एवं...

सेवानिवृत्ति के विदाई समारोह में ही अधिकारी को सौंपे गए पेंशन एवं उपादान के आदेश

जबलपुर में लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक एक के अंतर्गत मार्ग उपसंभाग के अनुविभागीय अधिकारी अतुल चौकसे को आज सेवानिवृत्ति के विदाई समारोह में ही पेंशन, उपादान के आदेश दे दिए गए। 

रिटायर हो रहे अधिकारी को अपने ही स्वयत्तों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, आज मुख्य अभियंता लोक निर्माण जबलपुर परिक्षेत्र के एससी वर्मा, कार्यपालन यंत्री संभाग क्रमांक-एक शिवेंद्र सिंह ने रिटायरमेंट के दिन ही आदेश देकर सभी कर्मचारियों को यह परंपरा अपनाने की सलाह दी। 

कार्यक्रम में लेखा अधिकारी प्रमोद गुप्ता, केके चडार, अटल उपाध्याय, राजेंद्र त्रिपाठी, श्रीमति मुक्ता ठोसर, अतुल खरे, रामेंद्र बड़गैया, आरके सोनी, नवीन पचौरी, नितिन सेलेट, अर्जुन सोमवंशी, गुलाब गुप्ता, जितेंद्र वाल्दे, आशीष नामदेव उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर