Friday, December 27, 2024
Homeएमपीपेंशन अधिकारी के निर्देश: समय सीमा में दें शासकीय सेवकों के लंबित...

पेंशन अधिकारी के निर्देश: समय सीमा में दें शासकीय सेवकों के लंबित पेंशन की प्रकरणों की सूची

लंबित पेंशन के प्रकरणों के निराकरण के लिये संभागीय पेंशन अधिकारी अजय सामदेकर ने कहा कि लंबित पेंशन की सूची सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी 11 दिसम्‍बर के पूर्व प्रस्‍तुत करना सुनिश्चित करें।

उन्‍होनें कहा है कि ऐसे प्रकरणों में जिनमें शासकीय सेवकों द्वारा न्‍यायालय में प्रकरण किया गया है, उसमें तत्‍काल पीपीओ जारी करवाने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करायें।

साथ ही कोषालय से आहरित प्रत्‍याशित तथा प्रोविजनल प्रकरण का परीक्षण करते हुये निर्धारित प्रपत्र में सभी संबंधित अधिकारी इसकी जानकारी समय सीमा में देना सुनिश्चित करें, क्‍योंकि 12 दिसम्‍बर को कमिश्‍नर अभय वर्मा द्वारा वीसी के माध्‍यम से पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर