Monday, January 27, 2025
Homeएमपीपेंशनर्स महासंघ ने किया UPS की सौगात का स्वागत, मध्यप्रदेश में अतिशीघ्र...

पेंशनर्स महासंघ ने किया UPS की सौगात का स्वागत, मध्यप्रदेश में अतिशीघ्र लागू करने की मांग

मप्र विद्युत सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ (पेंशनर्स महासंघ) सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ, केन्द्र सरकार द्वारा घोषित पेंशन योजना UPS का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त करता है।

पेंशनर्स महासंघ के प्रांतीय महामंत्री डॉ विजय कुमार जैन ने कहा कि संगठन मध्यप्रदेश शासन से मांग करता है कि केन्द्र सरकार के अनुरूप मध्यप्रदेश में भी इसे लागू करने के आदेश अतिशीघ्र जारी किये जायें।

पेंशनर्स महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव (छिन्दवाडा), कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमति राधा गुप्ता (भोपाल), उप महामंत्री मनोहर पाटीदार (इन्दौर), उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, केजे रघुवंशी, शिवकुमार खरे (जबलपुर), गिरधारी लाल त्रिवेदी (उज्जैन), चन्द्रशेखर शर्मा (रतलाम), मोहन कुशवाहा (भोपाल), कोषाध्यक्ष नेम कुमार जैन, प्रचार मंत्री अशोक कुमार नाहतकर (जबलपुर), संगठन मंत्री जयप्रकाश नारायण शर्मा (अनूपपुर) सहित समस्त कार्यसमिति ने UPS का स्वागत किया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर