Sunday, December 29, 2024
Homeएमपीमकर संक्रांति पर जबलपुर के आयुर्वेद चिकित्सालय में पेंशनरों को मिलेगा निःशुल्क...

मकर संक्रांति पर जबलपुर के आयुर्वेद चिकित्सालय में पेंशनरों को मिलेगा निःशुल्क उपचार

जबलपुर के ग्वारीघाट स्थित शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में मध्यप्रदेश शासन के पेंशनर्स 15 जनवरी को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं औषधि सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से निःशुल्क उपचार की सुविधा संस्थान में पंजीकृत मध्यप्रदेश शासन के पेंशनर्स के लिए है। लेकिन ऐसे पेंशनर्स जिनका संस्थान में पंजीयन नहीं हुआ है, वह भी वांछित अभिलेखों के साथ संस्थान में अपना पंजीयन करवाकर चिकित्सा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय द्वारा यह सुविधा बजट उपलब्ध रहने तक ही प्रदान की जाएगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर