मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों के वर्ष 2022 के दीवार एवं टेबल कैलेण्डर का प्रकाशन मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। बिजली कंपनियों के वर्ष 2022 के दीवार व टेबल कैलेण्डर के लिए एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी, मध्यप्रदेश पूर्व, मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनियों के अभियंताओं व कार्मिकों से उनके पूर्णतया मौलिक, उच्च गुणवत्तापूर्ण व अप्रकाशित छायाचित्र आमंत्रित किए गए हैं।
बिजली कंपनी के दीवार कैलेण्डर के लिए मध्यप्रदेश के नेशनल पार्क में वन्य जीव जंतु एकल व पक्षियों के झुंड, मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल, मध्यप्रदेश के लोकनृत्य और मध्यप्रदेश की जीवन रेखा नर्मदा नदी, विषय के रूप में निर्धारित की गई है। टेबल कैलेण्डर के विषय.टेबल कैलेण्डर के लिए सोलर इनर्जी रूफ टॉप सेटअप व ओलंपिक खेल में भारत की उपलब्धि विषय निर्धारित किए गए हैं।
विद्युत अभियंता एवं कार्मिक अपने छायाचित्र कल्याण अधिकारी, कार्यालय मुख्य अभियंता (कारपोरेट अफेयर्स) मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड, सेमी परमानेंट ब्लाक नंबर 4, भूतल, रामपुर, जबलपुर कार्यालय में 30 सितंबर 2021 तक आवश्यक रूप से प्रेषित कर सकते हैं। इस समय सीमा के पश्चात् प्राप्त होने वाले छायाचित्र अस्वीकृत कर दिए जाएंगे।
प्रेषितकर्ता छायाकार विद्युत कार्मिक को अपना पूरा नाम, पदनाम, आयु, लिंग, कार्यालय का पता, घर का पता, संपर्क नंबर आदि पूर्ण विवरण प्रेषित करना होगा। छायाचित्रों के साथ छायाचित्रों की जेपीईजी फार्मेट में सीडी सहित स्वहस्ताक्षरित एक घोषणा पत्र प्रेषित करना आवश्यक होगा, जिसमें उनके द्वारा छायाचित्र के पूर्णतया मौलिक होने का उल्लेख हो। चयनित छायाचित्रों पर अंतिम निर्णय मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड द्वारा लिया जाएगा।