Friday, December 20, 2024
Homeएमपीसहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी भर्ती की लिखित परीक्षा में चयनित...

सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी भर्ती की लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट 2 जुलाई से

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा- 2022 में द्वितीय चरण हेतु योग्य पाये गये अभ्यर्थियों का शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट 2 जुलाई से 7 जुलाई तक मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम भोपाल में होगा।

कर्मचारी चयन मंडल द्वारा सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी भर्ती हेतु गत वर्ष 25 मई से 20 जून तक प्रथम चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी और इस परीक्षा का परिणाम 14 मार्च 2024 को घोषित किया गया था । चयनित अभ्यर्थियों के द्वितीय चरण की परीक्षा जिसमें शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट होगा, जेल विभाग स्वयं लेगा। प्रथम चरण में चयनित अभ्यर्थियों का शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम, भोपाल में 2 से 7 जुलाई तक प्रतिदिन सुबह सात बजे से आयोजित किया जायेगा।

इसका विस्तृत विवरण मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल की वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। सफल अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध प्रपत्रों को निकालकर नियत तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों एवं जानकारी सहित शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट हेतु उपस्थित हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि सहायक जेल अधीक्षक के 33 पद एवं जेल प्रहरी के 200 पदों हेतु मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा क्रमशः 414 एवं 2 हजार 264 अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण हेतु पात्र पाया गया है, जिनका द्वितीय चरण में शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट लिया जाना है। शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों में से मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल अंतिम चयन सूची जारी करेगा, जिन्हें जेल विभाग द्वारा प्रहरी के पद पर नियुक्ति प्रदान की जायेगी। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर