Friday, November 1, 2024
Homeएमपीपीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार के लिये MPPKVVCL एक...

पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार के लिये MPPKVVCL एक और अभिनव प्रयास

मध्‍य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर के द्वारा केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना का प्रचार-प्रसार आउटडोर एक्‍टीविटी में सोसायटी कार्निवल के माध्‍यम से अनमोल आशियाना विजय नगर में शाम 6 से 9 बजे तक किया गया।

एक्‍टीविटी में स्‍टैंडीज एवं बैनर लगाए गए तथा सोलर से संबंधित प्रश्‍नोत्‍तरी का आयोजन किया गया त‍था सोसायटी के सदस्‍यों को कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी, जीपी पाण्‍डेय एवं प्रबंधक (सोलर) प्रशांत चौबे द्वारा सोलर रूफटॉप योजना एवं सोलर लगवाने से बिजली में होने वाली बचत, पर्यावरण की सुरक्षा तथा सोलर लगवाने से मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी दी, साथ ही सोलर रूफटॉप के फायदे से संंबंधित शॉर्ट वीडियो भी दिखाई गई।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सोसायटी वासियों ने सोलर पैनल लगवाने में कितना खर्च आएगा, वेंडर के बारे में जानकारी से संबंधित सवाल भी पूछें। सोलर के प्रति सोसायटी वासियों का उत्‍साह देखने लायक था, सभी ने बढ़चढ़ कर इस एक्‍टीविटी में भाग लिया। जहां सोसायटी के निवासियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया, जिसमें गायन, नृत्य जैसी कला का प्रदर्शन भी किया, साथ ही रोमांचक गेम्स भी खिलवाएं गए, जिन्हें खेलकर सोसायटी वासि‍यों ने उपहार भी जीते।

जीपी पाण्‍डेय ने जानकारी दी कि सोलर पैनल लगवाने के बाद उसकी नियमित देखभाल और मेंटेनेंस की जवाबदारी अगले 5 वर्षों तक संबंधित वेंडर की होगी। सोलर रूफटॉप की लागत की गणना करने के लिये उपभोक्‍ता मध्‍य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की वेबसाइट mpez.co.in पर मौजूद सोलर रूफटॉप कैलकुलेटर के माध्‍यम से भी कर स‍कते है। सोलर पैनल लगवाने के बाद बिजली बिल में 80 % तक कमी आएगी। योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हेल्‍पलाइन नंबर 1912 पर कॉल कर सकते है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर