मध्य प्रदेश विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के द्वारा मध्य प्रदेश की विद्युत कंपनियों के कार्मिकों को 8 प्रतिशत महंगाई भत्ते की वृद्धि तथा जुलाई 2020 एवं जनवरी 2021 के वार्षिक वेतन वृद्धि के एरियर्स की 50 प्रतिशत राशि के भुगतान के आदेश प्रसारित न किए जाने के कारण कार्य बहिष्कार आंदोलन की शुरूआत कर दी गई है और ये आंदोलन संगठन की मांग पूरी होने तक जारी रहेगा।
मध्य प्रदेश विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि संगठन द्वारा विभिन्न पत्र प्रेषित कर 8 प्रतिशत महंगाई भत्ते की वृद्धि तथा जुलाई 2020 एवं जनवरी 2021 के वार्षिक वेतन वृद्धि के एरियस की 50 प्रतिशत राशि के भुगतान हेतु आदेश प्रसारित करने के निवेदन के पश्चात भी विद्युत कंपनियों की हठधर्मिता कारण आदेश प्रसारित न किए जाने की वजह से सोमवार 1 नवंबर 2021 को विद्युत कंपनियों के मुख्यालय शक्ति भवन जबलपुर में आक्रोशित बिजली अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर कंपनी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा।
संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने विद्युत कंपनियों के प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि डीए भुगतान के आदेश दीपावली के पूर्व प्रसारित कर भुगतान नहीं किया जाता है तो मध्य प्रदेश विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा कार्य बहिष्कार हेतु बाध्य होगा। जिससे आम उपभोक्ताओं को होने वाली किसी भी परेशानी की संपूर्ण जवाबदारी मध्यप्रदेश शासन तथा विद्युत कंपनियों की होगी।
विरोध प्रदर्शन के दौरान पावर इंजीनियर एवं एंप्लाइज एसोसिएशन के महासचिव अजय कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय सचिव सुशील पाल, तकनीकी कर्मचारी संघ के महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव, मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पत्र अभियंता संघ के पदाधिकारी अशोक जैन, संविदा कर्मचारी महासंघ के राकेश रमन रैकवार तथा विद्युत कंपनियों के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।