Wednesday, February 19, 2025
Homeएमपीपावर मैनेजमेंट कंपनी ने 15 कार्मिकों के चतुर्थ समयमान वेतनमान के आदेश...

पावर मैनेजमेंट कंपनी ने 15 कार्मिकों के चतुर्थ समयमान वेतनमान के आदेश किए जारी

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा कंपनी के 16 कार्मिकों के 35 वर्षीय चतुर्थ विकल्प समयमान वेतनमान लाभ के आदेश जारी कर दिए गए। पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा अब तक 88 कार्मिकों के चतुर्थ विकल्प समयमान वेतनमान आदेश जारी किए गए हैं, जिनमें नौ अभ‍ियंता संवर्ग के कार्मिक शामिल हैं। 

जिन कार्मिकों के आदेश जारी किए गए वे हैं- सुरक्षा विभाग के सुरक्षा सैनिक कृष्ण कुमार साहू, अनिल कुमार चतुर्वेदी, श्याम लाल राजभर, बद्री प्रसाद पांडे, रघुवीर सिंह भोगल, शेर सिंह गौंड, मोहम्मद मोबिन खान, लोचन सिंह ठाकुर, विशाल मेहरा, सुग्रीव प्रसाद बागरी, पदम सिंह मरावी, मोहम्मद मेहबूब खान,  मुख्य च‍िक‍ित्साध‍िकारी कार्यालय में कार्यरत दिनेश कुमार अम्बाडे, कृष्ण कुमार शर्मा और सेवानिवृत्त कार्मिक केशरी प्रसाद झारिया।

मुख्य च‍िक‍ित्साध‍िकारी कार्यालय में वार्ड बॉय के पद पर कार्यरत हरि सिंह गौंड व क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल में वाहन चालक के पद पर कार्यरत गुलाब सिंह राजपूत को 30 वर्षीय तृतीय विकल्प समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान किया गया है।

Related Articles

Latest News